इस परिवार में हैं 56 लोग, एक ही घर में रहते है सारे सदस्य |

Hindi News : इस परिवार में हैं 56 लोग, एक ही घर में रहते है सारे सदस्य |

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक अनोखा संयुक्त परिवार रहता है, इस परिवार में कुल 56 लोग रहते हैं, ये सभी सदस्य एक ही छत के नीचे रहते है | यह एक साथ खेती करते हैं, साथ में खाते पीते हैं, उठते बैठते हैं, यह जिले का सबसे बड़ा संयुक्त परिवार है |

खरगोन जिले के भीकनगांव के खारवी गांव में 56 सदस्यों का यें अनोखा पटेल परिवार है | यहां 59 साल की दादी भूरीबाई से लेकर 24 साल की पोता बहू आरती समेत कुल 18 हितग्राही है, इस परिवार की एकता की मिशाल पूरा गांव देता है, भाइयों और बहुओं में आपसी प्रेम भी गजब का है | यहाँ तक की इस परिवार के 28 बच्चों में लाड़ प्यार सब आपस में बांटते हैं, परिवार में कुल 17 युवक है, जबकि 21 युवती हैं, इस परिवार की एक लड़की की शादी गांव में ही हुई है, इस तरह धनगर पटेल परिवार और उनकी एक बहन के परिवार के कुल 66 सदस्य है |

परिवार के सबसे बुजुर्ग बलिराम पटेल यह बताते हैं कि परिवार के सभी सदस्य बागरोटी, जिरोति, गणगौर जैसे अन्य त्यौहार एक साथ ही मनाते है| इसका आनंद अलग ही होता है, परिवार के पास 110 एकड़ भूमि है, जिसमें मुख्य रूप से यह सब कपास और मिर्च की खेती करते है| इनके पास 30 भैंसे है,  बलिराम धनगर ने गांव में धर्मशाला के निर्माण के लिए 2000 वर्गफीट जमीन भी दान की हुई है |

Educational News : अब साल में दो बार हुआ करेंगे बोर्ड एग्जाम, जानिए क्या रहेगी प्रक्रिया |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *