ये बैल 'फॉर्च्यूनर' से भी महंगा है, राजाओं के जैसे है ठाठ | Hindi News | News Temple

Hindi News : ये बैल ‘फॉर्च्यूनर’ से भी महंगा है, राजाओं के जैसे है ठाठ |

अमरेली जिले के किसान खेती के साथ-साथ पशु पालन भी करते हैं, जिससे वह लाखों रुपये कमाते हैं, किसान गिर नस्ल की अच्छी गायों और नंदी की भी देखभाल कर रहे हैं, इन गाय, भैंस, नंदी की कीमत लाखों रुपये में होती है | 

सावर कुंडला तालुका के अमृतवेल गांव में खोडियार माताजी के मंदिर में एक गौशाला मौजूद है, यहां एक राघव नाम का बैल है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए से भी अधिक है, ये बैल ‘फॉर्च्यूनर’ से भी महंगा है, इसके ठाठ-बाट किसी राजा से कम नहीं है, गौशाला में इसका खास तरीके से ध्यान रखा जाता है |

इस गौशाला में ‘लाडली’ नाम की एक बछिया भी है, जब यह चार महीने की थी तो इसकी 11 लाख रुपए की कीमत लगायी गयी थी |

इस बछिया की मां को भावनगर से 8.60 लाख रुपये में खरीदा गया था और राघव नंदी जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है, उसके माध्यम से इसका प्रजनन कराया गया | इस बछिया की मां रोज 28 लीटर दूध देती है, बछिया का नामकरण गौशाला की और से किया गया था, फिलहाल यह बछिया 11 महीने की है, गौशाला से न तो एक भी बछड़े बेचे जाते हैं और न ही कोई अन्य जानवर, लेकिन यहां पर अच्छी नस्ल की गाय पैदा की जाती हैं |

यह भी पढ़ें Hindi News : भारत की सबसे महंगी चाय, जानिए सिर्फ चांदनी रात को ही क्यों तोड़ी जाती है ?

Ganesh Ji Ki Arti : Shri Ganesh Ji Ki Aarti | श्री गणेश जी की आरती

 

News Temple : न्यूज़ की जानकारी का स्वर्ग। न्यूज़ टेम्पल पर आप नवीनतम खबरें, गहरा विचार और सोचने के लिए लायक लेख पढ़ सकते हैं। हमारा मिशन है निष्पक्ष रिपोर्टिंग और विभिन्न दृष्टिकोणों के माध्यम से दुनिया को बतलाना। हमारे साथ जुड़ें: News Temple और समाचारों की दुनिया में कदम रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *