Elephant Village Of India | भारत का अनोखा हाथी गांव | Hindi News | News Temple

Hindi News : Elephant Village Of India | भारत का अनोखा हाथी गांव |

Elephant Village Of India : जब सड़क के किनारे हाथी गुजरता है तो लोग उसकी फ़ोटो लेने लगते हैं, ऐसा अक्सर जयपुर के आमेर शहर में दिखाई देता है, क्योंकि यहां भारत का पहला अनोखा हाथी गांव है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है| इस गांव में वर्तमान समय में 84 हाथी एक साथ एक ही जगह पर रहते हैं, यहां देश-विदेश के सैलानी हाथी की सफारी का लुत्फ़ उठाते हैं और साथ ही हाथियों की जीवन शैली को बिल्कुल बारीकी से जानने आते हैं |

इस गांव के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि आमेर में बसा यह हाथी गांव दुनिया का तीसरा और भारत का पहला अनोखा हाथी गांव है, यह Elephant Village 140 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है, इस हाथी गांव को बसाने की योजना की शुरुआत आमेर फोर्ट में एलीफेंट राइडिंग के साथ ही शुरू हुई थी | आमेर के पास दिल्ली रोड पर इस गांव में हाथियों के रखने की उत्तम व्यवस्था की गई है, राज्य सरकार ने इस गांव में हाथियों की बढ़ती संख्या को देखकर वर्ष 2008 में इसे हाथी गांव के नाम से घोषित कर दिया | यहां हाथियों के लिए तमाम उत्तम सुविधाएं हैं, जिनमें उनके रहने के लिए अलग-अलग बहुत बड़े बड़े कमरे हैं जिन्हें 20 ब्लॉक में बांटा गया है, साथ ही हाथियों के नहाने के लिए गांव के अंदर ही एक तालाब भी बनाया हुआ है |

मेडिकल टीम रखती है ध्यान

हाथी गांव में हाथियों की देख रेख व उनके खाने के लिए काफी स्पेशल टीम हैं, जिनमें एक मेडिकल टीम भी है जो हाथियों के स्वास्थ्य की जांच करती रहती है, यहां पर हाथियों को सामान्य रूप से गन्ना, ज्वार, बाजरा केले, मतीरे आदि फल खिलाए जाते हैं, इसके अलावा इन्हें सीजन के हिसाब से अलग अलग खाना दिया जाता है, हाथियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यहां एक मेडिकल टीम भी हमेशा उपलब्ध रहती है|

हाथियों से मिल रहा हजारों लोगों को रोजगार 

एलिफेंट राइडिंग और हाथियों की देखभाल के लिए इस गांव में 100 से भी अधिक महावत है, जो इन हाथियों के जरिए अपना घर चला रहे हैं| दैनिक रूप से डेली एक हाथी पर 2500 रुपये का खर्च आता है, आमेर फोर्ट पर एलीफेंट राइडिंग 2 व्यक्तियों के लिए महावत 1100 रूपये लेते हैं तथा हाथी गांव के पर्यटन से होनी वाली आमदनी से ही इन महावतों का जीवन चलता है|

हाथी गांव देखने के लिए लगता है टिकट

हाथी गांव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया गया है, इस गांव में हाथीयों को देखने के लिए कुछ शुल्क लगता है, भारतीय नागरिकों के लिए यह शुल्क 50 रूपये और विदेशी पर्यटकों के लिए यह शुल्क 300 रूपये है, साथ में एलीफेंट राइडिंग का आंनद लेना चाहते हैं तो हाथी गांव में इसके लिए 400 रूपये का शुल्क लगता हैं, जिसमें एक बार हाथी पर बैठाकर सैलानी को पूरे गांव का चक्कर लगवाया जाता है |

यह भी पढ़ें Hindi News : भारत की सबसे महंगी चाय, जानिए सिर्फ चांदनी रात को ही क्यों तोड़ी जाती है ?

Ganesh Ji Ki Arti : Shri Ganesh Ji Ki Aarti | श्री गणेश जी की आरती

 

News Temple : न्यूज़ की जानकारी का स्वर्ग। न्यूज़ टेम्पल पर आप नवीनतम खबरें, गहरा विचार और सोचने के लिए लायक लेख पढ़ सकते हैं। हमारा मिशन है निष्पक्ष रिपोर्टिंग और विभिन्न दृष्टिकोणों के माध्यम से दुनिया को बतलाना। हमारे साथ जुड़ें: News Temple और समाचारों की दुनिया में कदम रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *