दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर, 150 नहरों के बीच 118 आइलैंड और 400 पुल |

Hindi News: दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर, 150 नहरों के बीच 118 आइलैंड और 400 पुल |

दुनिया में बहुत से खुबसूरत शहर मौजूद है, पर आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे है जिसे हर कोई सबसे खूबसूरत मानता है, इस शहर को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर माना जाता है और इसके पीछे कारण ये है की इस शहर की बनावट-बुनावट जो बाकी दूसरे शहरों से बिल्कुल ही अलग है, हम बात कर रहे हैं वेनिस शहर की, इस शहर की खूबसूरती को देखकर इसके डिजाइन की कॉपी काफी देशों में की जाती है | पर सवाल ये उठता है कि आखिर इस शहर की क्या खासियत है?

वेनिस शहर की सबसे ज्यादा खूबसूरत बात ये है कि ये 100 आइलैंड्स से मिलकर बना है, यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के डाटा के मुताबिक वेनिस में 118 आइलैंड हैं जो 150 नहरों के बीच बने हुए हैं | कई आइलैंड दूर हैं और वहां तक सिर्फ नाव के जरिए ही जाया जा सकता है पर अधिकतर आइलैंड ब्रिज के जरिए जुड़े हैं|  इस शहर को City Of Bridges भी कहा जाता हैं |

 

Ajab Gajab News : भारत का सबसे भूतिया किला, यहाँ रात में जाने पर है प्रतिबंध |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *