नार्वे की सेना में मेजर जनरल बनी एक Penguin,ब्रिगेडियर से प्रमोट होकर बनी मेजर जनरल

Hindi News: नार्वे की सेना में मेजर जनरल बनी एक Penguin,ब्रिगेडियर से प्रमोट होकर बनी मेजर जनरल |

सेना में पालतू जानवरों की तैनाती की बात तो अपने काफी सुनी होंगी | कुत्‍ते-घोड़े, यहां तक क‍ि हाथी की भी तैनाती काफी  सेनाएँ करती है | लेकिन आज हम आपको एक ऐसी Penguin की बात बताने जा रहे हैं जो ब्रिगेडियर से प्रमोट होकर सेना के तीसरे सबसे बड़े पद मेजर जनरल पर पहुंच गई है | सोशल मीडिया पर उसकी काफी तस्‍वीरें इन दिनों लोगों के बीच खूब वायरल हो रही हैं | दुनियाभर से लोग उसे बधाई भी दे रहे हैं |

सर निल्‍स नाम की यह पेंगुइन स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग चिड़ियाघर में रहती है| जू के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने इसकी तस्‍वीर शेयर की है, जो बहुत वायरल हो रही है, चिड़ियाघर ने तस्‍वीर के साथ कैप्‍शन में लिखा, उठो, सर पेंगुइन |

आपको बता दें कि सर निल्स ओलाव III को Norweigns King Guard की ओर से मेजर जनरल की उपाधि दी है, यह नार्वे सेना की तीसरी सबसे बड़ी पोस्ट है |

जू के अनुसार, निल्‍स ओलाव और उसका परिवार मछली, क्रिसमस कार्ड भेजने और टैटू में यूनिट की भागीदारी के दौरान उनसे मिलने की परंपरा बटालियन के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है | पेंगुइन पहले नॉर्वे सेना में ब्रिगेडियर के पद पर तैनात थी लेकिन अब उससे मेजर जनरल बना दिया गया है | सालाना सैनिक महोत्सव में शामिल होने वाली नॉर्वे की शाही बटालियन, निल्स पेंगुइन से मिलने हमेशा चिड़ियाघर आती है |

Educational News : List Of Industrial Cities In India | भारत में कितने व्यवसायिक शहर हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *