विशाल पत्थरों से बनी है ये नदी, नहीं है पानी का एक भी कतरा |

Hindi News : विशाल पत्थरों से बनी है ये नदी, नहीं है पानी का एक भी कतरा |

आपने काफी नदियां के बारे में सुना होगा | पानी से भरी नदियों में बाढ़ आते हुए भी अपने देखी होगी, आप नदी के कहर से भी वाकिफ होंगे और नदी के सूख जाने पर उसका क्या हाल होता है उससे भी आप परिचित होंगे, पर क्या आपने कभी पत्थर की नदी देखी है?

पत्थर की नदी से हमारा मतलब वो नदी है, जिसमें पानी ना हो, सिर्फ पत्थर ही भरे पड़े हों, और उसका रूप किसी नदी की तरह फैला हुआ हो! आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया में स्टोन रिवर यानी पत्थर वाली नदी भी कहा जाता हैं |

रूस के यूरल पर्वतमाला के दक्षिणी हिस्से में मौजूद है Taganai Park, Ural Mountains जो चिल्याबिंस्क ऑब्लास्ट इलाके का हिस्सा है, यहां पर एक अदभुत नदी है जिसको देखने  के लिए लोग अक्सर यहाँ आते हैं, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये नदी पानी की नहीं, बल्कि भारी पत्थरों से भरी पड़ी है, इस नदी को बिग स्टोन रिवर के नाम से जाना जाता है |इसकी लम्बाई 6 किलोमीटर है, इसकी चौड़ाई 20 मीटर तक होती है और आगे जाकर ये एक बड़ी Stone River में तब्दील हो जाती है जिसकी चौड़ाई 200 मीटर तक हो जाती है, कई जगहों पर ये 700 मीटर तक भी चौड़ी हो जाती है |इसके पत्थर नदी जैसे लगते है | इस नदी के पत्थर बहुत भारी होते है जो 10 टन तक भारी और 4 से 6 मीटर तक गहरे हो सकते है |

 

Educational News : Chandrayaan-3 को चंद्रमा पे क्यों भेजा गया? समझिए विस्तार में |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *