अब साल में दो बार हुआ करेंगे बोर्ड एग्जाम, जानिए क्या रहेगी प्रक्रिया |

Hindi News: अब साल में दो बार हुआ करेंगे बोर्ड एग्जाम, जानिए क्या रहेगी प्रक्रिया |

Board Exam Twice a Year: अभी सीबीएसई सहित देश के अन्य बोर्ड की तरफ से बोर्ड एग्जाम, साल में सिर्फ एक ही  बार आयोजित होते थे। लेकिन अब ये एग्जाम साल में दो बार आयोजित हुआ करेंगे। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा की गई है।

जानिए इन चार पॉइंट्स से कैसे क्या बदलेगा |

  • अगर कोई छात्र बोर्ड परीक्षा में एक बार फेल हो जाता है तो वह उसी वर्ष दूसरा एग्जाम देकर पास हो पायेगा। और, जिन छात्रों का पहले चरण में स्कोर कम होगा, वे दूसरे एग्जाम में अपने अंको में सुधार कर सकेंगे।
  • साल की दोनों परीक्षाओं में छात्रों का जो भी स्कोर सबसे अच्छा होगा, वह उसे गिनवाने के लिए अपनी मार्कशीट के लिए दे सकेगा। नए पाठ्यक्रम के जारी होने के बाद संबंधित बोर्ड भी जल्द ही इस निर्देश को जारी कर सकेंगे।
  • नए पाठ्यक्रम के अनुसार 11वीं-12वीं कक्षाओं को दो भाषाओं में पढ़ाया जाएगा।
  • अभी तक बोर्ड परीक्षाएं साल में सिर्फ एक ही बार आयोजित की जाती थी| साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होने की स्थिति में छात्रों पर दबाव कम होगा और छात्र फ्री माइंडसेट के साथ एग्जाम दे सकेंगे।

Educational News : List Of Industrial Cities In India | भारत में कितने व्यवसायिक शहर हैं?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *