Educational News : SSC Constable Notification 2023 : 12वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का Notification हुआ जारी |

Educational News : SSC Constable Notification 2023 : 12वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का Notification हुआ जारी |

SSC Constable Notification 2023 : पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत अच्‍छी खबर है | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) में कांस्‍टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए है | इच्‍छुक उम्‍मीदवार एसएससी (SSC) की ऑफिसियल वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है, आवेदन करने की अंतिम डेट 30 सितंबर है |

इतने पदों पर निकली हैं भर्ती (SSC Constable Bharti Post)
जानकारी के अनुसार, SSC ने दिल्‍ली पुलिस में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला के 7547 पदों को भरने जा रही है | इसमें कांस्टेबल (Executive) पुरुष के लिए 4453 पद हैं, वहीं कांस्टेबल (Executive) पुरुष (भूतपूर्व सैनिक (अन्य) ( SC और ST सहित) के 266 पद, कांस्टेबल (Executive) पुरुष (भूतपूर्व सैनिक कमांडो (पैरा-3.1), ( एससी और एसटी सहित) के 337 पद भी शामिल हैं, वहीं कांस्टेबल (Executive) महिला के लिए 2491 पद हैं |

भर्ती के लिए कितनी होनी चाहिए योग्‍यता | SSC Constable Bharti Qualification
उम्‍मीदवारों का चयन Online परीक्षा के बाद होगा, परीक्षा इसी साल के अंत में करा ली जाएगी |
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) पास होना चाहिए | वहीं सेवानिवृत्त , सेवारत या मृत दिल्ली पुलिस कार्मिकों/दिल्ली पुलिस के मल्टी टास्किंग स्टाफ और बैंड्स मैन के बेटे/बेटियों के लिए योग्यता में 11वीं पास तक की छूट दी गई है |

मात्र इतनी होगी फीस (SSC Constable Bharti Fees) 
एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए अभ्‍यर्थियों को 100 रुपये का शुल्‍क जमा कराना होगा, आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से Related Candidates को इस शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है |

अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे : Click Here

 

Om Jai Jagdish Hare : दुनियाँ में सबसे ज्यादा लोकप्रिय आरती ओम जय जगदीश हरे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *