Hindi News : ऐसा घर जिसे पैसे खर्च करके देखने आते है लोग, जानिए कहाँ पर है मौजूद | Elephante Art House |

Hindi News : ऐसा घर जिसे पैसे खर्च करके देखने आते है लोग, जानिए कहाँ पर है मौजूद | Elephante Art House |

Elephante Art House : Elephante Art House के नाम से बनाए गए इस घर को यूं तो साल 1979 में शुरू किया गया था लेकिन ये 28 साल बाद बनकर तैयार हुआ हैं, यह घर कुछ ऐसा बना है कि इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से इस गांव में पहुंचते हैं |

आप अपनी ज़िंदगी में काफी बार कुछ ऐसा काम करने के लिए सोचते हैं, जो तय वक्त में पूरा नहीं हो पाता है| हालांकि जब ये पूरा होता है, तो कुछ ऐसी अनोखी चीज़ हो जाती है कि लोग इसे एक बार ज़रूर देखना चाहते हैं, कुछ ऐसा ही किया एक Couple ने, इस Couple ने 28 साल बाद अपना ड्रीम होम बना पाया है |

Artist Michael Kaahan और उनकी टेक्सटाइल आर्टिस्ट पत्नी लेंडा लीवेंट ने साल 1979 में इस घर को बनाना शुरू किया था, उन्होंने इस घर का नाम एलिफैंटे हाउस रखा था | माइकल की साल 2007 में मौत हो गई थी और उसके घर का निर्माण अधूरा ही रह गया, फिर उसे माइकल की पत्नी से पूरा किया |

द सन की रिपोर्ट के अनुसार ये घर अमेरिका के एरिज़ोना में बना हुआ है, इसके एंट्रेंस से लेकर इंटीरियर तक काफी अजीबोगरीब चीज़ है, पत्थरों के प्रवेश द्वार से होकर लोग अंदर जाते हैं, मानो लगता है वो किसी गुफा में घुस रहे हों, घर की छत भी काफी ऊंची-नीची ही है |

घर को काफी रंग-बिरगा बनाया गया है और इसकी सीलिंग की ऊंचाई 25 फीट रखी गई है, यह पूरा घर 3 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी खिड़कियां बहुत खूबसूरती से बनाई गई हैं, यहां रोशनी के लिए छोटे छोटे होल्स भी दिए गए हैं ताकि धूप छनकर अन्दर आती रहे |

घर की दीवारों में सीमेंट, पत्थर, लकड़ी और कांच का इस्तेमाल किया गया है और रबड़ और पाइपों की मदद से बनाया गया है घर की छत की तरह ही ज़मीन भी समतल नहीं है, घर की मालकिन Lenda का कहना है कि घर बनाते वक्त उनके पति और उन्होंने इसके बारे में नहीं सोचा था, वे बस एक सुंदर सी जगह में रहने चाहते थे |

घर को लेकर कोई भी प्लानिंग नहीं थी और वे देखना चाहते थे कि खुद Nature इसे कैसा बनाती है, घर बनाते वक्त वे सिर्फ एक सोने की जगह, चितनी, मिट्टी के बर्तन और लकड़ी चाहते थे, लेडा के घर में पानी, बिजली और फोन की भी अच्छी व्यवस्था है, उनके घर की खासियत देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, अब तक हज़ारों लोग इस अद्भुत घर को यहां आकर देख चुके हैं |

यह भी पढ़ें Hindi News : भारत की सबसे महंगी चाय, जानिए सिर्फ चांदनी रात को ही क्यों तोड़ी जाती है ?

Om Jai Jagdish Hare : दुनियाँ में सबसे ज्यादा लोकप्रिय आरती ओम जय जगदीश हरे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *