Hindi News : दुनिया की सबसे महंगी केतली, 10 लाख से ज्यादा में बिक रही है, बहुत खास है वजह |

Hindi News : दुनिया की सबसे महंगी केतली, 10 लाख से ज्यादा में बिक रही है, बहुत खास है वजह |

दुनिया की सबसे महंगी केतली : चाय की केतली हर किसी के घर में जरुर होती है, आमतौर पर यह एल्‍युमीनियम या चीनी मिट्टी की बनी होती है, जो बाजार में कुछ सौ या हजार रुपये में आसानी से मिली जाती है | लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी केतली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये लगाई गई है | इतना ही नहीं, इसे खरीदने के लिए काफी लोगों की लाइन लगी हुई है, वजह है बेहद खास है |

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, बेहद दुर्लभ और प्राचीन इस चाय दानी को ब्रिटेन के Maharaja Edward VII के लिए बनाया गया था, सात इंच लंबी इस अनोखी प्राचीन वस्तु को 1876 में William James Good ने मिंटन चीनी मिट्टी से तैयार किया था | जो देखने में काफी सुंदर नजर आता है, इसे तत्कालीन वेल्स की Queen Alexander ने अपने पति Edward के लिए एक उपहार के रूप में तैयारकरवाया था, जो विक्टोरिया की मृत्यु के बाद 1901 में राजा बने थे |

एक सदी से अधिक समय बाद इस चायदानी की नीलामी 19 सितंबर को सैलिसबरी, विल्टशायर में वूली और वालिस में की जाएगी | नीलामी घर ने कहा कि यह विक्टोरियन शैली में तैयार एक शानदार चीज़ है, जो लोगों को इस वक़्त खूब पसंद आ रही है, अभी से लोग इसके बारे में जानकारी लेने को उतावले हैं | King Edwars VII ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के सबसे बड़े पुत्र थे,  1900 वीं शताब्दी के पहले दशक के वक़्त वे भारत के सम्राट भी बनाए गए थे |

बता दें कि यह दुनिया की सबसे महंगी केतली ब्रिटेन में एक स्‍वंयसेवी संगठन एन सेठ‍िया फाउंडेशन के पास है, इसे 18 कैरेट सोने से बनाया गया है और चारों तरफ से इसमें हीरे लगाए गए हैं | इतना ही नहीं, बीच में इसमें 6.67 कैरेट का रूबी हीरा जड़ा हुआ है, ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के अनुसार, केतली के हैंडल को मेमोथ की आइवरी से बनाया गया है, 2016 में इसकी कीमत 24 करोड़ 80 लाख 8 हजार चार सौ अठ्ठारह रुपए आंकी गई थी |

Om Jai Jagdish Hare : दुनियाँ में सबसे ज्यादा लोकप्रिय आरती ओम जय जगदीश हरे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *