इस दुकान पर मिलती है, हर वैरायटी की साड़ी, 100 साल पुराने डिजाईन भी है उपलब्ध |

Hindi News : इस दुकान पर मिलती है, हर वैरायटी की साड़ी, 100 साल पुराने डिजाईन भी है उपलब्ध |

राजधानी देहरादून में रहने वाली उन महिलाओ के लिए आज हम खबर लाए हैं जो महिलाए शादी विवाह समारोह या किसी भी फंक्शन में साड़ी पहनना बहुत ज्यादा पसंद करती हैं औऱ जिन महिलाओं को अलग-अलग तरह की साड़ियों का कलेक्शन करना पसंद होता है| जी हां, आज हम आपको बताने जा रही हैं देहरादून की सबसे पुरानी दुकान के बारे में, जहां आपको कोलकाता, केरल, सूरत, राजस्थान और बनारस की सुंदर साड़ियां सिर्फ 500-1000 में मिल जाएंगी |

हम बात कर रहे हैं घंटाघर के पास मौजूद कोहली एंड सन्स के बारे में जहां आपको देशभर की सारी वैरायटी की साड़ियां मिल जाएंगी, यहां तक कि आपको यहाँ 100 साल पुराने डिजाइन की साड़ियां भी मिल जाएंगी | दुकान के कर्मचारी शरीफ नें बताया कि इस दुकान को 30 साल से ज्यादा का समय बीत चुका हैं, यहां वह कई सालों से काम कर रहा हैं, उसने यह बताया कि आपको यहां सारी तरह की और सभी राज्यों की साड़ियां मिल जाएंगी |

दुकान मालिक संतोष कोहली ने यह जानकारी दी की  1989 में यह दुकान उन्होंने शुरू की थी तब से लेकर आज तक उन्होंने काफी राज्यों की साड़ियों का कलेक्शन अपनी दुकान में बनाया हुआ है जिन्हें महिलाऐं काफी पसंद करती है |

यहाँ पर आपको देश के अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग वैरायटी की काफी तरह की डिजाइन मात्र 500 से 1000 रुपए तक में यहां मिल जाएगी इसके लिए आपको देहरादून के घंटाघर जाना होगा जहां बाजार में ENTRY करते ही दाहिने हाथ पर आपको यह दुकान मिल जाएगी, आप ऑनलाइन भी साड़ी आर्डर कर सकते हैं, इसके लिए आपको 8218784803 इस नंबर पर सम्पर्क करना होगा |

Arti : Jai Ambe Gauri Maiya Jai Shyama Gauri | जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी – आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *