हाथ में तिरंगा लेके निकल पड़ा ये शख्‍स GPS से इंडिया का मैप बनाने |

Hindi News: हाथ में तिरंगा लेके निकल पड़ा ये शख्‍स GPS से इंडिया का मैप बनाने |

दुनिया में कई ऐसे उत्साही लोग होते हैं, जो नयापन और अद्वितीयता की दिशा में कदम बढ़ाते हैं। उनकी क्रियाओं का इतिहास ऐसा होता है जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं।

बेंगलुरु में ऐसा ही एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें एक आदमी ने अपने आत्मविश्वास के साथ भारत के मानचित्र को GPS के माध्यम से बनाने की कोशिश की।  वह 13 घंटे तक लगातार चलते रहा और आख‍िरकार 73 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा के बाद उसने यह उपलब्‍ध‍ि हास‍िल कर ली |

लोग यह देखकर हैरान हो गए हैं कि जीपीएस की मदद से उन्‍होंने कितना परफेक्‍ट मैप कैसे बनाया, आमतौर पर लोग वाहन से चलते हैं तो रास्‍ता भूल जाते हैं और मैप से इधर उधर हो जाते है, लेकिन इस शख्‍स ने बखूबी शानदार मैप बनाया, आप देखेंगे तो कहेंगे कि जैसे इसे हाथ से डिजाइन किया गया हो |

सोशल साइट X पर विकास रूपारेलिया नाम के इस शख्‍स ने खुद ही वीडियो पोस्‍ट कि और कैप्‍शन में लिखा,

“बेंगलुरु शहर में चलकर यह जीपीएस आर्ट तैयार किया, जय हिंद! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! प्रिय दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और प्रेरणा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, व्यक्तिगत रूप से मुझे भी संदेह था कि मैं इसे एक दिन में पूरा कर पाऊंगा. खैर, यह एक महान साहसिक कार्य रहा और मेरे परिवार और दोस्तों को विशेष धन्यवाद, जिन्‍होंने मेरी मदद की”

 

 

Motivational Hindi Stories: जज्बे की दिलचस्प कहानी, मुंह से 80 किलो वजन उठाकर बनाया नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *