घोड़े पर बैठ स्कूल जाता है ये बच्चा , दोनों की दोस्ती बनी हुई है एक मिसाल |

Hindi News : घोड़े पर बैठ स्कूल जाता है ये बच्चा , दोनों की दोस्ती बनी हुई है एक मिसाल |

आमतौर पर विद्यार्थी स्कूल रिक्शा, वैन या फिर साइकिल से आते हैं, इस बीच सूरत जिले के बारडोली तालुका के एक प्राथमिक विद्यालय का एक छात्र हर रोज घोड़े पर सवार होकर स्कूल आता जाता है, छात्र का नाम कुश महेश भाई राठौड़ है |

गुजरात के सूरत जिले के बारडोली में 8वीं कक्षा के एक छात्र और घोड़े की दोस्‍ती काफी चर्चा का विषय बनी हुई है ,यह बच्चा पिछले चार साल से घोड़े पर ही स्‍कूल आता जाता है |

यह छात्र अभी 8वीं कक्षा में है और इसकी उम्र लगभग 13 साल है, छात्र का परिवार खेती-मजदूरी करके अपना घर चलाता है, यह छात्र जिस घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाता है, उसकी उम्र तक़रीबन पांच वर्ष है |

छात्र के परिवार के अनुसार, एक बार कुश खेत पर काम करने जा रहा था, तभी उसे यह घोड़ी का बच्चा मिला, इस घोड़ी के बच्चे को उसने ही पाला-पोसा और बड़ा किया| बाद में उसे उससे इतना लगाव हो गया कि वह जहाँ भी जाता उसे अपने साथ में ले जाता है |

 

Educational News : List Of Industrial Cities In India | भारत में कितने व्यवसायिक शहर हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *