ऑटो चालक दे रहा है 12th की परीक्षा, अपने बच्चों को भी बना रहा है शिक्षित, प्रेरणादायक है यह कहानी |

Hindi News : ऑटो चालक दे रहा है 12th की परीक्षा, अपने बच्चों को भी बना रहा है शिक्षित, प्रेरणादायक है यह कहानी |

इंसान हर उम्र में एक छात्र बन सकता है क्योंकि सीखने की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होती है, आपने काफी लोगों को देखा होगा जो एक डिग्री लेने के बाद पढ़ना-लिखना बंद कर देते हैं | वो कभी शिक्षा नहीं ग्रहण करना चाहते, पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हर हाल में शिक्षा को महत्व देते हैं, इस बात का सबूत ये ऑटो चालक है जो ऑटो चलाने के बावजूद खुद को शिक्षित कर रहा है, साथ ही अपने बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान रखता है | इस आदमी की कहानी अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है|

ट्विटर यूजर निधी अग्रवाल ने हाल ही में बेंगलुरु के एक ऑटो चालक की तस्वीर को ट्वीट किया है और उसके बारे में ऐसी बात बताई है जिसे जानकर आपको बहुत प्रेरणा मिलेगी और अपने काम को बेहतर ढंग से आप कर पाएंगे| निधी ने अपने पोस्ट में लिखा- ये भास्कर जी हैं जो आज ओला कैब के मेरे ड्राइवर हैं, आज इन्होंने अपनी English की परीक्षा दी है, इस साल ये अपने PUC एग्जाम दे रहे हैं| इन्होने 10वीं की पढ़ाई को 1985 में पूरी कि थी| ये दो बच्चों के पिता हैं जो एक तीसरी कक्षा में है और दूसरा छठी कक्षा में, इनकी मुस्कान बेहद प्रेरणादायक है |

तस्वीर में आप भास्कर नाम के ऑटो चालक को पोज देते हुए देख सकते हैं, वो फोटो के लिए खुलकर मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है| तस्वीर को रोड के किनारे पर, ऑटो के अंदर खींचा गया है, ऐसे लोग बहुत कम होते हैं जो घर की जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने के लिए भी कुछ करें और खुद को बेहतर बनाने के काम में लग जाएं| भास्कर उन्हीं लोगो में से एक हैं, जो बेंगलुरु का रहने वाला हैं,  बेंगलुरु, पढ़ाई और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी आगे है | इस फोटो को 1500 से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं, जबकि कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है|

Educational News : Chandrayaan-3 को चंद्रमा पे क्यों भेजा गया? समझिए विस्तार में |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *