भगवान से बात के लिए, कंपनी ने बनाया अनोखा एप, AI की मदद से कर पाएंगे भगवान से संपर्क |

Hindi News: भगवान से बात के लिए, कंपनी ने बनाया अनोखा एप, AI की मदद से कर पाएंगे भगवान से संपर्क |

कहते हैं कि इंसान की जिंदगी की हर समस्या का जवाब भगवान के ही पास है, इस वजह से सभी लोग भगवान की प्रार्थना करते हैं, और उनसे अनुरोध करते हैं कि उनकी जिंदगी में सबकुछ बेहतर हो जाए, भगवान से सीधा संपर्क करना आसान नहीं है, इसलिए बहुत से लोग ध्यान लगाते हैं, पूजा-पाठ करते हैं और मंदिरों में भी जाते हैं | पर अब भगवान से संपर्क करना और भी ज्यादा सरल और आसान हो गया है क्योंकि एक कंपनी ने एक नया ऐप बनाया है जिसके जरिए लोग सीधा भगवान से चैटिंग कर सकते है, हैरान मत होइए, चैटिंग खुद भगवान नहीं करेंगे, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना चैटबॉट ये चैटिंग करेगा |

अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित ऐप डेवलपमेंट कंपनी कैट लॉफ सॉफ्टवेयर ने एक नया प्रोग्राम एप बनाया है, इस ऐप का नाम  Text With Jesus है, ये चैट जीपीटी के इस्तेमाल से चलने वाला ऐप है जिसके जरिए यूजर्स जीसस क्राइस्ट से बात कर सकेंगे | दरअसल, AI की मदद से ये चैटबॉट जीसस क्राइस्ट बनकर बातें करेगा | ये चैटबॉट बाइबिल के और भी किरदारों की तरह लोगों से बात कर सकेगा |

ऐप के डेवलपर और कैट लोफ सॉफ्टवेयर के CEO स्टीफेन पीटर का कहना है कि ये ऐप सिर्फ धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने और समझने के लिए एक नई दुनिया का एक नया तरीका है |

Educational News : दुनिया के सबसे महंगे अंगूर, एक गुच्छे की कीमत जानकर दंग रह जाओगे आप |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *