Hindi News : विश्व का एक अनोखा मंदिर,जहां दर्शन करने बाद दीवार पर लिखते है अपनी वाहन का नंबर |

Hindi News : विश्व का एक अनोखा मंदिर,जहां दर्शन करने बाद दीवार पर लिखते है अपनी वाहन का नंबर |

विश्व का एक अनोखा मंदिर :  मंदिरों की दीवारों पर मन्नत, नाम या मोबाइल नंबर लिखे तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन छतरपुर में एक ऐसा मंदिर है जहां लोग दर्शन के बाद अपनी गाड़ियों का नंबर लिख देते हैं, यहां दीवार पर एक नहीं, बल्कि कई राज्यों के वाहनों के नंबर लिखे हैं, गाड़ियों के नंबर लिखने के पीछे एक अनोखी मान्यता है, लोग आज भी इस पर विश्वास करते हैं |

जिले के महाराजपुर नगर से लगे कुसमा गांव में स्थित मंदिर की दीवार पर कई राज्यों के वाहनों के नंबर अंकित हैं, इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि जो व्यक्ति अपनी नई गाड़ी का नंबर यहां लिख कर जाता है, पहले तो उसकी गाड़ी सुरक्षित रहती है और उसे दूसरी गाड़ी लेने का भी सौभाग्य जल्द प्राप्त हो जाता है |

दूर-दूर से लोग यहां आते हैं, बताया गया कि यहां दर्शनों के बाद लोगों के अनेक प्रकार के कामकाज भी सफल होने लगे हैं. अधिकतर गाड़ियों को लेकर लोगों ने अपनी अर्जियां लगाईं, जो पूरी भी हुईं. यही कारण है कि इस मंदिर की दीवारों पर सैकड़ों नंबर आज भी अंकित हैं |

इस मंदिर को लोग सती माता मंदिर के नाम से जानते हैं और इसका इतिहास भी काफी रोचक है, बताया जाता है कि 1955 में कुसमा गांव के निवासी बलदेव रैकवार ने 8 दिन पहले ही अपनी मृत्यु की घोषणा कर दी थी, यह भी कहा था कि, मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सती के रूप में अपने तन को जलाएंगी, उनकी भविष्यवाणी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 10 बजे बलदेव रैकवार की मृत्यु हो गई, उसके बाद उनकी पत्नी भी पति की अर्थी के साथ सती हो गईं, तब से लेकर अब तक यहां पर अनेकों मान्यताएं प्रचलित हैं, बताया जाता है कि यहां पर लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हुई और तभी से यहां गाड़ियों के नंबर अंकित करने का क्रम जारी है |

कई राज्यों से आते हैं लोग, इस मंदिर में अनेक राज्यों के लोग यहां दर्शन करने आते हैं और अपनी गाड़ियों के नंबर अंकित करके जाते हैं. इस मंदिर की दीवारों पर महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान सहित दिल्ली, हरियाणा के वाहनों के नंबर अंकित हैं, जो साफ गवाही देते हैं कि यहां पर दूर-दूर से लोग आते हैं |

यह भी पढ़ें Hindi News : भारत की सबसे महंगी चाय, जानिए सिर्फ चांदनी रात को ही क्यों तोड़ी जाती है ?

Ganesh Ji Ki Arti : Shri Ganesh Ji Ki Aarti | श्री गणेश जी की आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *